शहीद चुल्हाय मार्ग पर अवस्थित शहर के बी.पी.मंडल नगर भवन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 124वें जन्मदिन पर नेहरू युवा केन्द्र के बैनर तले जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 2019-20 का उद्घाटन समाजसेवी-साहित्यकार प्रो.(डॉ.)भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी ने किया।
प्रांगण रंग मंच द्वारा आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम का श्रीगणेश डॉ.मधेपुरी, एनवाईके के जिला समन्वयक अजय कुमार गुप्ता, प्रांगण रंगमंच को जीवंत रखने वाले सुनीत साना, अध्यक्ष डॉ.संजय परमार सहित संगीत शिक्षिका शशि प्रभा एवं नीतू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिले के कोने-कोने से आए विभिन्न विधाओं के कलाकारों को अपनी-अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने हेतु मंच प्रदान किया गया। रोशनी एवं ध्वनि विस्तारक बेहतरीन यंत्रों की व्यवस्था के अतिरिक्त नाश्ता-पानी की व्यवस्था हेतु भी नेहरू युवा केन्द्र की ओर से विपुल भारती की पूरी टीम तैयार रही।
सुगम संगीत, समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, लोकगाथा एवं अन्य कई विधाओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छह घंटे से अधिक देर तक अनवरत चले कार्यक्रमों में आशीष कुमार सत्यार्थी का मंच संचालन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता रहा।
आरंभ में डॉ.मधेपुरी सहित सभी अतिथियों ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की भूमिका पर चर्चा की। डॉ.मधेपुरी ने बच्चों को अपनी “आजादी” कविता सुनाई तथा दिव्या भारती के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया। सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।