Menu

शहीद चुल्हाय पार्क में राष्ट्रीय झंडोतोलन

Dr. Naresh Kumar flag hoisting at chullhay park BNMU.

भू.ना.मंडल वि.वि. के सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान शहीद चुल्हाय पार्क में वि.वि. सेवा शिक्षक संघ के महासचिव सह अधिषद सदस्य डॉ.नरेश कुमार द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वजोत्तोलन किया गया और अपने सहयोगियों डॉ.डी.एन.सिंह, डॉ.पी.एन.सिंह, डॉ.साईदा रानी, डॉ.भागवत प्र.यादव, डॉ.बी.एन.साह, डॉ.अशोक कुमार, डॉ.कल्याणी साहा सहित डॉ.कौशलेन्द्र कुमार, डॉ.मनोरंजन प्रसाद, डॉ.सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ.विनय कुमार चौधरी, डॉ.गणेश कुमार, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.कैलाश प्रसाद यादव, डॉ.अनिल कुमार, डॉ. एम.रहमान आदि की उपस्थिति में तिरंगे को सलामी देने के बाद यही कहा गया कि आज का दिन आज़ादी के दीवानों, सेनानियों एवं शहीदों को स्मरण करने का दिन है | उन्हें नमन एवं बन्दन करने का दिन है |

मधेपुरा अबतक के संवादाता ने जब महासचिव डॉ. कुमार से शहीद चुल्हाय के बाबत कुछ विशेष जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि अभी समय नहीं है | यदि जानना चाहते हैं तो डॉ.मधेपुरी की किताब है- बूंद बूंद सच एक सागर का – जो भूपेन्द्र नारायण मंडल की जीवनी है और वि.वि. के केंद्रीय पुस्तकालय में उपलब्ध है, उसे लेकर पढ़ लीजिये |

सम्बंधित खबरें