आज 25 दिसंबर को भारत के दसवें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मधेपुरा समाहरणालय के सभाकक्ष में डीडीसी विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया जिसमें एडीएम शिवकुमार शैव, समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, एनडीसीसी सह अल्पसंख्यक पदाधिकारी रजनीश कुमार राय, डीसीएलआर व अन्य पदाधिकारीगण के अतिरिक्त समाहरणालय कर्मियों में विजय कुमार झा, रंजन कुमार, राजीव कुमार, उमेश कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
प्रातः 10:30 बजे सर्वप्रथम अटल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया उप विकास आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने। बाद में एडीएम शिवकुमार शैव, डॉ.मधेपुरी, एनडीसी आदि ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम समाजसेवी-साहित्यकार डॉ.मधेपुरी ने कहा कि मन के धरातल पर कठोर निर्णय लेने एवं आत्मा के धरातल पर जनहित में संवेदनशील व्यवहार में कुशल और बेमिसाल थे अपने आप में प्रधानमंत्री अटल। उन्होंने प्रधानमंत्री अटल, डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम और पोखरण परमाणु परीक्षण की विस्तार से चर्चा की।
जहाँ डीडीसी ने कहा कि उन्हें अपनी पार्टी से बाहर जो स्वीकार्यता हासिल थी, वह आज के समय में दुर्लभ हो गई है वहीं एडीएम शिवकुमार शैव ने कहा कि नेहरू जी ने बहुत पहले ही उनमें प्रधानमंत्री होने के गुण देख लिए थे और बोले थे कि यह एक दिन भारत का प्रधानमंत्री बनेगा। इससे पहले प्रख्यात लेखक खुशवंत सिंह ने उन्हें- “राइट मैन इन रॉन्ग पार्टी” बताया तो उनका जवाब था फल अच्छा है तो पेड़ खराब नहीं हो सकता…। अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।